हिंदी मंच "फुलवारी" का उद्घाटन ५ जुलाय २०११ सोमवार को समकालीन मलयालम कवी और हमारे स्कूल के पूर्व विद्यार्थी श्री मोहनाकृष्णन कालडी ने की | इस समारोह में स्कूल के अन्य मंचों का उद्घाटन भी हुआ |
हिंदी मंच की अध्यक्षा श्रीमती राधिका टीचेर की निर्देसन में सत्य और अहिंसा पर आधारित एक छोट्टा सा नाटक प्रस्तुत किया गया |इस में जिबिन,सरन्या ,हेमंत ,फसिल , विवेक आदि ने भूमिका निभाए |छात्रों ने सत्य और
अहिम कायम रखने की प्रण भी ली |
अहिम कायम रखने की प्रण भी ली |
वाचन प्रतियोगिता के विजेतावोम को प्रमाणपत्र और पुस्तकें भी सम्मानित की |